हिमाचल के 3 गबरू भारतीय सेना में बने लैफ्टिनैंट
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 06:07 PM (IST)

शिमला/सोलन/मंडी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के 3 नौजवानों ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बन कर न केवल अपने-अपने क्षेत्रों का नाम रोशन किया है बल्कि हिमाचल प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। जानकारी के अनुसार रोहड़ू तहसील की ग्राम पंचायत रणटाडी के बरटू गांव के आर्यन वर्मा ने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 151वें बैच के पासिंग आऊट परेड समारोह में बतौर लैफ्टिनैंट 17वीं आसाम रैजीमैंट में स्थायी कमीशन प्राप्त किया है। आर्यन वर्मा के पिता सुभाष चंद्र रोहड़ू में कृषि विभाग व माता शिक्षा विभाग में बतौर मुख्य शिक्षिका कार्यरत हैं। आर्यन वर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा ग्लोरी इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल रोहड़ू से विनय जिंटा के मार्गदर्शन में प्राप्त की। इसके पश्चात सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में मैरिट के आधार पर प्रवेश लेकर 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद आर्यन वर्मा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से 29 अक्तूबर 2021 को सफलता पूर्वक सैन्य प्रशिक्षण पूर्ण कर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रवेश लिया। पिता सुभाष वर्मा का कहना है कि आर्यन ने उनके सपनों को साकार किया तथा अपने दृढ़संकल्प व कठिन मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लैफ्टिनैंट आर्यन वर्मा आसाम रैजीमैंट की यूनिट के साथ लद्दाख में अपनी सेवाएं देंगे।
कसौली के लक्ष शर्मा बने लैफ्टिनैंट
कसौली-गढ़खल पंचायत के लक्ष शर्मा भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने हैं। वह पंचायत के पानवा गांव के रहने वाले हैं। इस पद को पाने के लिए लक्ष शर्मा ने 3 वर्ष राष्ट्रीय सैन्य अकादमी पुणे और एक वर्ष भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में कड़ी मेहनत की है। लक्ष की प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी पब्लिक स्कूल कसौली से हुई है जबकि हाई स्कूल तक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई से हुई। वह माता-पिता की अकेली संतान है। लक्ष के पिता प्रदीप आकाशवाणी में कार्यरत हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। लक्ष के पिता प्रदीप ने बताया कि वह पढ़ाई में शुरू से ही काफी आगे रहा। उसका बचपन से सेना में जाने का सपना था।
कोटली के रोहित चौहान बने लैफ्टिनैंट
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून की पासिंग आऊट परेड में शनिवार को 314 कैडेट्स पास आऊट होकर भारतीय सेना में अफसर बने, जिनमें मंडी जिल के तहत आते कोटली के रोहित चौहान भी शामिल हैं। रोहित को मिले इस सम्मान समारोह में उनके माता-पिता नवल किशोर तथा अंजू चौहान भी शामिल हुए। इससे पूर्व शुक्रवार को देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी में मल्टी एक्टीविटी डिस्प्ले शो का आयोजन किया गया जिसमें पीओपी के रिव्यु ऑफिसर सैंट्रल कमांड के जेओसी इन चीफ लैफ्टिनैंट जनरल योगेंद्र समेत अन्य सैन्य अफसरों ने शिरकत की। सोमवार को रोहित चौहान के कोटली पहुंचने पर नए बस स्टैंड के पास इलाका वासियों तथा परिजनों की ओर से जोरदार स्वागत किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here