ऊना में सेना भर्ती की तैयारियां मुकम्मल, अधिकारी ने भर्ती रद्द होने के संदेशों को बताया अफवाह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 01:09 PM (IST)

ऊना (अमित) : सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा ऊना में 9 जनवरी से शुरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया की सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई है। निदेशक कर्नल सतीश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर ऊना में होने वाली भर्ती प्रक्रिया रद्द होने के संदेश मात्र अफवाह है और भर्ती प्रक्रिया तय तिथि 9 जनवरी को सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी। ऊना के इंदिरा मैदान में होने वाली सेना भर्ती में ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के 17464 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीँ निदेशक ने कई अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड न मिलने का कारण आवेदन प्रक्रिया अधूरी रहना बताया। 
PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि यदि खराब मौसम के चलते भर्ती में कोई बदलाव किया जाता है तो भर्ती के लिए आने वाले युवाओं को यहां पर ही संबधित निर्देश दिए जाएंगे। बता दें कि ऊना के इंदिरा स्टेडियम में सैनिक और जीडी पदों के लिए भर्ती आयोजित होगी। जोकि नौ जनवरी से ही शुरू होगी। इसके तहत जिला हमीरपुर के 6018, बिलासपुर के 4310 और ऊना के 7136 युवा भाग लेंगे। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल सतीश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल किया गया मैसेज फेक है। नौ जनवरी को ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News