हिमखंड में दबने वालों में कुल्लू का जवान भी शामिल

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 11:02 AM (IST)

रामपुर बुशहर (बिशेषर नेगी): भारत-चीन सीमा से सटे शिपकिला क्षेत्र की सटी नमज्ञा पंचायत के डोगरी नाले में गिरे हिमखंड में दफन होने वालों में कुल्लू के निरमण्ड तहसील के थरुआ गांव का जवान भी शामिल था। थरुआ गांव का विदेश पुत्र ईश्वर दास वर्तमान में 7 जैक राइफल्स में तैनात था। ग्लेशियर में दफन जवान के पिता ईश्वर दास ने बताया कि उन्हें बुधवार शाम सेना के पूह स्थित ब्रिगेड से इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद वह मौके के लिए रवाना हुए। खरघा पंचायत प्रधान मोती राम और तुनन पंचायत उपप्रधान रणजीत ठाकुर ने बताया कि विदेश के ग्लेशियर में दबने की सूचना मिलते ही गांवव में मातम छा गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News