शिमला में आर्मी व पुलिस के जवानों ने ऐसे बुझाई लोगों की प्यास

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 06:12 PM (IST)

शिमला (राक्टा): शिमला में पेय जलसंकट को देखते हुए आर्मी व पुलिस के जवानों ने लोगों की प्यास बुझाई। रविवार को कई जगहों पर पुलिस प्रशासन व आर्मी के जवानों ने लोगों को पानी बांटा। पिछले 2 हफ्ते से शहर में पानी को हाहाकार मचा हुआ है। लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम कर रहे हैं। पानी की किल्लत के चलते प्रशासन को अंतराट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्वस को भी स्थगित करना पड़ा है। वहीं शहर के स्कूलों को 10 जून तक बंद कर दिया गया है।


रिज मैदान सहित आसपास के क्षेत्रों में बांटा मिनरल वॉटर
पानी की परेशानी को ध्यान में रखते हुए तथा अपनी छवि को सुधारने के लिए शिमला पुलिस ने ऐतिहासिक रिज मैदान से सटे लक्कड़ बाजार सहित छोटा शिमला, ओल्ड बस स्टैंड, संकटमोचन और 103 टनल के पास लोगों को नि:शुल्क मिनरल वॉटर की बोतलें वितरित कीं। इन इलाकों में संबंधित थाना प्रभारियों के नेतृत्व में मिनरल वॉटर बांटा गया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक शहर भर में मिनरल वॉटर की 100 पेटियां यानी 1200 बोतलें बांटी गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News