मिहरपुरा में टीसीपी के नियमों के उल्लंघन पर 4 लोगों को दिया गया नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 09:17 AM (IST)

हमीरपुर। तहसील सुजानपुर के भलेठ क्षेत्र के गांव मिहरपुरा में एक व्यावसायिक भवन के निर्माण में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग के नियमों के उल्लंघन पर विभाग ने चार लोगों को नोटिस जारी किए हैं।

विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर के नियोजन अधिकारी की ओर से जारी इन नोटिसों में चारों लोगों को निर्माण कार्य तुरंत बंद करने और पूर्व में विभाग द्वारा जारी आदेशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों की अनुपालना न करने पर चारों लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News