निजी स्कूलों हेतु नवीनीकरण संबद्धता, नई संबद्धता प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 10:52 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2022-23 के लिए कक्षा नवीं से बारहवीं की नवीनीकरण संबद्धता, कक्षा स्तरोन्नत एवं नई संबद्धता प्राप्त करने के लिए निजी शिक्षण संस्थानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है। संबद्धता हेतु सभी आवेदन करने वाले संस्थानों को संबद्धता आवेदन ऑनलाइन करने के पश्चात आवेदन पत्र अन्य दस्तावेजों के साथ डाक के माध्यम से भेजने आवश्यक होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 अक्तूबर व निजी शिक्षण संस्थान अपने संबद्धता आवेदन बोर्ड कार्यालय में 31 अक्तूबर तक जमा करवा सकते हैं। 30 नवम्बर तक बोर्ड कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों पर संस्थानों का निरीक्षण करवाया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक 15 दिसम्बर तक संस्थानों से प्राप्त आवेदनोंध्निरीक्षण पर पाई गई कमियों को बोर्ड कार्यालय द्वारा संस्थानों को सूचित किया जाएगा। 30 दिसम्बर तक संस्थानों द्वारा उन कमियों को पूर्ण किया जाएगा। 31 जनवरी 2022 तक बोर्ड कार्यालय द्वारा संस्थानों के आवेदनों के लिए गए निर्णय बारे सूचित किया जाएगा। संबद्धता शुल्क सभी आवेदनकर्त्ता संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा करवाया जाएगा। बोर्ड द्वारा केवल कक्षा नवीं से 12वीं तक की संबद्धता हेतु भेजे जाने वाले आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबद्धता रेगुलेशन एवं आवेदन पत्र बोर्ड वैबसाइट पर ही उपलब्ध होगा। संबद्धता प्राप्ति से पूर्व कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं देगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News