हिमाचल की आशा कुमारी को सौंपी गई पंजाब में एक और बड़ी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 11:30 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो) : अंदरूनी झगड़े में फंसी पंजाब कांग्रेस को लेकर कल मंगलवार को पार्टी हाईकमान ने बड़ा कदम उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी समेत सभी जिला कमेटियों को भंग कर दिया। उन्होंने पंजाब की ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की प्रभारी व डलहौजी की विधायक आशा कुमारी को पंजाब में एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्हें समन्वय समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पंजाब में यह समन्वय समिति सरकार और पार्टी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए बनाई है।

इसके अलावा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी महासचिव अंबिका सोनी, मंत्री चरणजीत सिंह, सुंदर शाम अरोड़ा, सुखजिंद्र सिंह सरकारिया, विजयइंद्र सिंगला, महासचिव पीसीसी कैप्टन संदीप सिंह संधु, विधायक कुलजीत नागरा व गुरकीरत कोटली भी कमेटी में शामिल किए गए हैं। इस बारे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News