15 से शुरु होगी एक और विमान सेवा
punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 12:12 PM (IST)

गग्गल (अनजान) : इस वर्ष के अंत में गग्गल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एक और विमान सेवा शुरु हो जाएगी। स्पाइस जेट कंपनी के गग्गल एयरपोर्ट के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह स्पाइस जेट की गग्गल-दिल्ली के बीच तीसरी विमान सेवा होगी जो दिल्ली से गग्गल एयरपोर्ट पर 12ः45 मिनट पर पहुंचा करेगी तथा 1ः05 मिनट पर वापिस दिल्ली के लिए उड़ान भरा करेगी। 15 दिसम्बर से इस विमान सेवा के शुरु हो जाने के बाद गग्गल-दिल्ली के बीच विमान सेवाओं की संख्या 4 से बढ़कर 5 हो जाएगी जिनमें 3 उड़ाने स्पाइस जेट की और 2 उड़ाने एयरइंडिया की हुआ करेगी।