Una: अंबोटा के अनमोल ठाकुर ITBP में बने सब इंस्पैक्टर, पूर्व विधायक व ग्रामीणों ने किया स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 06:35 PM (IST)

गगरेट (बृज): ऊना जिल के उपमंडल गगरेट के अंतर्गत आते अंबोटा गांव के अनमोल ठाकुर शनिवार को जब आईटीबीपी में सब इंस्पैक्टर की नियुक्ति पाकर लौटे तो पूर्व विधायक राजेश ठाकुर के साथ गांववासियों ने उनका स्वागत किया। बेटे के कंधों पर स्टार लगने की खुशी में मां की आंखों से आंसू छलक पड़े। सीमित संसाधनों के बीच अनमोल ठाकुर ने युवाओं के लिए वह मिसाल पेश की है, जो उन्हें अपना सपना पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।

अंबोटा गांव के अनमोल ठाकुर ने स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की ठानी। अनमोल ठाकुर ने कई परीक्षाएं दीं और कई में सफलता भी हासिल की लेकिन कंधे पर स्टार लगवाने के जुनून ने उसे पैरा मिलिटरी फोर्सिज की ओर प्रेरित किया। अनमोल ने आईटीबीपी में सब इंस्पैक्टर की परीक्षा पास कर अपने इस सपने को साकार किया है। अनमोल ठाकुर की मां पूजा ठाकुर गृहिणी हैं तो पिता सुशील ठाकुर प्राइवेट नौकरी करते हैं।

अनमोल ठाकुर का स्वागत करने पहुंचे पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि आईटीबीपी में सब इंस्पैक्टर बनकर अनमोल ठाकुर ने अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि इस क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। मां-बाप के लिए भी वे पल स्वर्णिम पल होते हैं, जब उनका नाम उनकी संतान की वजह से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा अपने लक्ष्य तय करें और उसे पाने के लिए इतनी खामोशी से मेहनत करें कि सफलता आकर शोर मचा दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News