अनिल शर्मा बोले-लगता नहीं कि ज्यादा दिन तक सरकार में मंत्री रह पाऊंगा (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 11:29 AM (IST)

शिमला (योगराज): पिता सुखराम और बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस में जाने के बाद भाजपा सरकार में मंत्री अनिल शर्मा की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। अनिल शर्मा फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि बेटे का साथ दें या भाजपा का प्रचार करें। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से भाजपा के नेताओं और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान आ रहे हैं उससे लगता नहीं है कि वह ज्यादा दिन तक सरकार में मंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री को इस विषय के बारे में अवगत करवा दिया था और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को भी कहा था कि वे मंडी लोकसभा क्षेत्र में बेटे के खिलाफ भाजपा के लिए प्रचार नहीं पाएंगे। अब भाजपा को तय करना होगा कि आगे क्या करना है क्योंकि वह अपने परिवार और बेटे के खिलाफ नहीं जा सकते।

मुख्यमंत्री और मंत्री बनना आसान लेकिन नेता बनना बेहद मुश्किल

उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री और मंत्री बनना आसान है लेकिन नेता बनना बेहद मुश्किल होता है। प्रदेश में पंडित सुखराम ,शांता कुमार, वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल ने अपने आप को लोगों के बीच खुद को सफल नेता के रूप में साबित किया है। पंडित सुखराम ने प्रदेश के विकास में अहम भूमिका अदा कर खुद को विकास पुरुष के रूप में लोकप्रियता हासिल की है। पंडित सुखराम की तरह ही आश्रय शर्मा में भी नेता बनने के अच्छे गुण है। पिता के तौर पर मेरा हमेशा ही आश्रय शर्मा को आशीर्वाद रहेगा क्योंकि हर पिता हमेशा ही बेटे के उन्नति चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News