केरल के लोगों के लिए फरिश्ता बने हमीरपुर के अनिल कतना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 03:11 PM (IST)

नादौन : जिला हमीरपुर के एक युवा एयरफोर्स अधिकारी अनिल कतना केरल में बचाव दल का नेतृत्व करके रोजाना सैंकड़ों लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं। जब से केरल में बाढ़ आई है तथा एयरफोर्स को रैस्क्यू आप्रेशन का जिम्मा सौंपा गया है, तब से एयरफोर्स बाढ़ में फंसे लोगों को बचा रही है। हमीरपुर जिला के अनिल कतना एयरफोर्स में कमांडर के पद पर तैनात हैं तथा वह भी इस रैस्क्यू आप्रेशन का हिस्सा बने हैं।

जब से आप्रेशन शुरू हुआ है, तब से अनिल कतना लगातार आप्रेशन का हिस्सा बने हैं। वह रोजाना सैंकड़ों लोगों को जिंदगी दे रहे हैं। अनिल कतना बाढ़ में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बन गए हैं। इस युवा अधिकारी ने मुश्किल क्षेत्रों में आप्रेशन की अगुवाई करके बाढ़ में फंसे लोगों को खाने-पीने का सामान पहुंचाया तथा बाद में बड़ी सावधानी से लोगों को बाढ़ से बचाया। जिला के इस युवा अधिकारी के प्रयासों से हमीरपुर जिला का नाम रोशन हुआ है, वहीं अनिल कतना के रैस्क्यू वर्क से एयरफोर्स भी गद्गद् है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News