14 फरवरी से शुरू होगी अमृतसर-मनाली वोल्वो बस

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 10:39 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मशाला डिपो से 14 फरवरी से अमृतसर-मनाली रूट पर वोल्वो बस सेवा बहाल करने जा रहा है। बस शाम 6ः40 बजे अमृतसर से मनाली के लिए चलेगी। ये बस वाया पठानकोट, धर्मशाला, बैजनाथ, मंडी कुल्लू होते हुए मनाली पहंचेगी। धर्मशाला से मनाली के लिए रात 11ः50 जबकि पालमपुर से रात 1ः30 बजे मनाली के लिए रवाना होगी और सुबह 8 बजे बस मनाली पहुंचेगी। यही बस मनाली से रात 8 बजे अमृतसर के लिए वाया पालमपुर रवाना होगी। एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा के मुताबिक अमृतसर-मनाली वाया पठानकोट वोल्वो बस 14 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News