मनाली की वादियों में सुकून के पल बिताने आए सनी देओल, ‘लाहौर 1947’ से पहले पहाड़ी सैर

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 01:40 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल एक बार फिर अपने फैंस के दिलों में छाए हुए हैं। हाल ही में सनी देओल फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में उनके दमदार किरदार और एक्शन की एक बार फिर तारीफ हो रही है। इसके साथ ही सनी की अगली बड़ी फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर भी फैंस में काफी उत्साह है। 

फिलहाल सनी देओल इन व्यस्तताओं के बीच कुछ समय निकालकर हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन मनाली पहुंच गए हैं। गर्मियों की शुरुआत में मैदानों की गर्मी से राहत पाने के लिए सनी अक्सर मनाली का रुख करते हैं, और इस बार भी वह यहां कुछ दिन सुकून से बिताने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, वह दुशाल गांव में ठहरे हुए हैं और 'जाय विला कॉटेज' में उनका प्रवास है।

मनाली से पुराना रिश्ता

सनी देओल का मनाली और कुल्लू से पुराना और गहरा नाता है। वह समय-समय पर यहां घूमने या शूटिंग के लिए आते रहते हैं। दो साल पहले, सनी ने ‘गदर 2’ की शूटिंग पालमपुर में की थी, जो एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब एक बार फिर वह मनाली की वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, सनी देओल बड़े स्टार होने के बावजूद बेहद जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। वह यहां आने पर हमेशा स्थानीय लोगों से मिलते हैं और बहुत सहज रहते हैं।

‘लाहौर 1947’ की शूटिंग में फिलहाल ब्रेक

सनी की अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग फिलहाल धीमी गति से चल रही है। ऐसे में सनी ने इस बीच कुछ समय अपने लिए निकाला है और ठंडी वादियों में आराम करने आए हैं। बताया जा रहा है कि सनी कुछ दिन यहां रुकेंगे और फिर शूटिंग के लिए वापस लौटेंगे। मनाली का मौसम इस समय बेहद सुहावना है, जिससे यहां आने वाले सैलानियों की संख्या भी बढ़ रही है। सनी देओल भी इसी मौसम का लुत्फ उठाने यहां पहुंचे हैं। 

बॉलीवुड सितारों की पसंद है मनाली

केवल सनी देओल ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स को मनाली की वादियां बेहद पसंद हैं। यहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है और कई सितारे अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आते हैं। मनाली की सुंदरता और शांति बॉलीवुड सेलेब्स को खासा आकर्षित करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News