एंबुलैंस ने सड़क किनारे खड़ी कॉलेज छात्रा को मारी टक्कर, मोबाइल में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 07:19 PM (IST)

पुलिस ने एंबुलैंस चालक का एमवी एक्ट के तहत काटा चालान
शिमला (रेशमा कश्यप): शिमला के उपनगर ढली में एक एंबुलैंस ने कॉलेज की छात्रा को टक्कर मार दी, जिस वजह से 19 वर्षीय छात्रा को हल्की चोटें आई हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एंबुलैंस आते देख लड़की सड़क किनारे रुक गई थी लेकिन एंबुलैंस चालक की लापरवाही के चलते एंबुलैंस का कंडक्टर की तरफ का शीशा छात्रा के चेहरे से जा टकराया। इससे छात्रा के चेहरे पर हल्की चोट आ गई।
ये टक्कर इतनी तेजी से हुई कि छात्रा मुंह के बल सड़क पर गिर गई। गनीमत ये रही कि छात्रा को कोई गंभीर चोटें नहीं आई। ये सारी घटना एंबुलैंस के पीछे आ रहे एक वाहन में बैठे व्यक्ति के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई। घटना के तुरंत बाद छात्रा ने पुलिस हैल्प लाइन 112 पर काॅल कर अपने लिए मदद मंगवाई, जिस पर ढली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलैंस चालक का एमवी एक्ट के तहत चालान किया तथा छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया। ये घटना आज शाम साढ़े 4 बजे पेश आई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह एंबुलैंस मशोबरा ब्लॉक की है और इस एंबुलैंस में दवाइयों के डिब्बे थे। जिस जगह पर यह घटना हुई वहां पर सड़क पर फिसलन होने के चलते यह हादसा पेश आया। अब सवाल यह पैदा होता है कि इन एंबुलैंस को पूरी व्यवस्था के साथ क्यों नहीं चलाया जाता। शिमला जैसी जगह में जहां पर बर्फबारी होने के बाद सड़कों पर फिसलन हो जाती है और बहुत बार ऐसी तस्वीरें सामने आती है जहां पर मरीजों को ले जाती एंबुलैंस बर्फ के बीच फंस जाती हैं तो ऐसे में इन एंबुलैंस को स्नो टायर लगाकर या टायर्स पर चेन लगाकर क्यों नहीं चलाया जाता।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here