अम्ब का चिट्टा सप्लायर गिरफ्तार: कार से 20.26 ग्राम नशा बरामद

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:05 AM (IST)

गगरेट, (बृज): मादक द्रव्य पदार्थों के विरुद्ध प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई निर्णायक लड़ाई में जिला पुलिस के स्पैशल इन्वैस्टीगेशन यूनिट ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उपमंडल अम्ब के चिट्टे के सप्लायर को रंगे हाथ पकड़ा है। एस.आई.यू. ने इस बाबत 20.26 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर गगरेट पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

एस.आई.यू. को पुख्ता सूचना मिली थी कि उपमंडल अम्ब के नंदपुर का संदीप बख्शी चिट्टे के अवैध कारोबार में संलिप्त है। इस पर एस.आई.यू. की टीम पिछले कई दिनों से रेकी कर रही थी। एस.आई.यू. को पुख्ता सूचना मिली कि संदीप बख्शी पंजाब से चिट्टे की डिलीवरी लेकर आ रहा है। इस सूचना के आधार पर एस.आई.यू. के ए.एस.आई. त्रिलोचन सिंह, ए.एस.आई. अनुष, कांस्टेबल रफीक व जसबीर पर आधारित टीम ने हिमाचल-पंजाब सीमा पर निगरानी बढ़ा दी लेकिन हिमाचल-पंजाब की सीमा पर पहुंचते ही संदीप बख्शी ने मुख्य मार्ग छोड़ दिया और अपनी कार पांवड़ा की ओर घुमा ली।

इस पर टीम ने उसका पीछा कर जब कार रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें 20.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस बाबत गगरेट पुलिस थाना में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डी.एस.पी. अनिल पटियाल ने बताया कि यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह डिलीवरी कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी। यही नहीं, बल्कि आरोपी की फाइनांशियल इन्वैस्टीगेशन पर भी विचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News