Una: सड़क हादसे में घायल युवक ने मोहाली में तोड़ा दम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:58 PM (IST)
अम्ब (अश्विनी): मुबारिकपुर-दौलतपुर रोड पर पड़ते भंजाल में शुक्रवार रात को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो युवकों में से एक युवक अंकित निवासी नकड़ोह ने उपचार के दौरान सोमवार रात को मोहाली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे तब हुआ जब अंकित और अन्य युवक बाइक पर घर जा रहे थे। अचानक सड़क पर पशु आ जाने के कारण बाइक चालक अंकित का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।
इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के तुरंत बाद दोनों घायलों को सिविल अस्पताल अम्ब ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया। ऊना में नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने चंडीगढ़ रैफर किया था। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल अंकित की सोमवार रात को मोहाली के एक अस्पताल में मौत हो गई। थाना प्रभारी अम्ब रूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और इस सड़क हादसे में आगामी कार्रवाई जारी है।

