ऋण के नाम पर फाइनांस कम्पनी पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में दर्ज करवाया केस

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 06:00 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ऊना की एक निजी फाइनांस कम्पनी ने ऋण देने के नाम पर उपमंडल अम्ब के तहत एक गांव की महिला और उसके बेटे के साथ कथित धोखाधड़ी की है। आरोप है कि महिला ने उक्त फाइनांस कम्पनी में 15.50 लाख का ऋण लेने के लिए आवेदन किया था। ऋण पास होने पर कम्पनी की तरफ से उनके खाते में तय राशि न डालकर 75 हजार रुपए कम डाले गए। धोखाधड़ी की शिकार हुई महिला ने फाइनांस कम्पनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार कलरूही निवासी प्रवीण कुमारी पत्नी गणेश दत्त शर्मा व उसके बेटे रघुदत्त ने ऊना स्थित एक निजी फाइनांस कम्पनी में गत माह 15.50 लाख रुपए के ऋण के लिए आवेदन किया था। महिला ने शिकायत में बताया है कि ऋण आवेदन के दौरान कम्पनी कर्मचारियों ने उन्हें ऋण प्रक्रिया संबंधी कई तथ्य छुपा लिए।

जब उनका 15.50 लाख का ऋण पास हुआ तो कम्पनी की तरफ से उनके खाते में पूरी राशि न डालकर 14,75,591 रुपए डाले गए। पूछताछ करने पर कम्पनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने ब्रांच मैनेजर से स्वीकृत हुए ऋण राशि को एक मुश्त वापस करने बारे प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कम्पनी की तरफ से मामले को सुलझाने की बजाय उन्हें आऊट स्टैंडिंग अमाऊंट (राशि 15,67,438 रुपए) का नोटिस जारी कर दिया गया है। थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News