पहले ही कर लें शॉपिंग, GST के विरोध में 30 जून को बंद रहेंगे बाजार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 04:29 PM (IST)

सोलन (चिन्मय कौशल): जी.एस.टी. के विरोध में व्यापरियों ने 30 जून को सोलन बंद रखने का निर्णय लिया है। इसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल सोलन के प्रधान मुकेश गुप्ता ने की। व्यापार मंडल ने भारत बंद के समर्थन में यह फैसला लिया है। उनका कहना है हिमाचल प्रदेश में 10 लाख से कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों को जी.एस.टी. में पंजीकरण की छूट है, जबकि साथ लगते पंजाब सहित अन्य राज्यों में यह छूट 20 लाख तक की टर्न ओवर पर छूट दी गई है।


केंद्र सरकार की एक देश एक टैक्स की बात झूठी
उन्होंने कहा कि इससे साबित हो रहा है कि केंद्र सरकार की एक देश एक टैक्स की बात झूठी है। बैठक में व्यापार मंडल के महासचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि बंद के दौरान सभी दुकानें, रेहड़ी वालों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। बंद के दौरान सभी व्यापारी एकत्रित होकर लोक निर्माण विभाग विश्राम से शांति पूर्ण रैली निकालेंगे और पूरे शहर से होते हुए उपायुक्त सोलन के माध्यम से प्रधानमंत्री, को जी.एस.टी. के सरलीकरण के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। 

 


 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News