MLA संजय अवस्थी ने लगाए अर्की अस्पताल में दवाइयों की खरीद में घोटाले के आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 12:08 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल): अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने नागरिक अस्पताल अर्की में दवाइयों की खरीद में घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि अस्पताल प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखते हुए वर्ष 2020-21 में 28 लाख रुपए की दवाइयों की खरीद कर दी। नियमों के मुताबिक एक लाख रुपए से अधिक की खरीद के लिए टैंडर लगाना अनिवार्य है। एसडीएम कार्यालय में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों से जवाब तलबी भी की लेकिन वे इसका जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने इस बैठक में खरीदी गई दवाइयों की डिटेल तक प्रस्तुत नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार से महंगे दामों पर यह खरीद की गई है।
प्रशासन ने दवाइयों की खरीद के लिए स्थानीय दवा विक्रेताओं से कोटेशन लेना भी जरूरी नहीं समझा। इसके लिए शिमला के सप्लायर से कोटेशन मांगी गई। केवल एक ही सप्लायर को दवाइयों का टैंडर दिया गया है। जिस कैमिस्ट ने कोटेशन दी है उसका लैटर पैड तक नहीं था। हैरानी की बात है कि 5 कोटेशन्स मिली थीं लेकिन सभी दवाइयों का ऑर्डर केवल एक ही कैमिस्ट को दिया गया। इस मामले की विजीलैंस जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्की अस्पताल में विशेषज्ञ डाॅक्टरों के पद सृजित तक नहीं किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र में प्रदेश सरकार पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here