नाइजीरिया में बंधक बनाए हिमाचली युवकों में पालमपुर का अजय शामिल

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 09:44 PM (IST)

पालमपुर: नाइजीरिया में बंधक बनाए गए हिमाचल के 3 युवकों में से एक युवक अजय कुमार पुत्र रमेश चंद पालमपुर उपमंडल के तहत मलोग पंचायत का निवासी है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक अजय कुमार ने जनवरी माह के अंतिम दिनों में अपने परिजनों से बात की थी। अजय कुमार नवम्बर, 2017 में नाइजीरिया के लिए गया था। अजय कुमार के पिता रिजर्वेशन से रिटायर्ड हैं तथा माता गृहिणी है। अजय कुमार की पत्नी निरंजना व 2 लड़कियां वर्षा व मुस्कान हैं। 

पैरालाइज की बीमारी से ग्रस्त हैं पिता
अजय कुमार के पिता मौजूदा समय में पैरालाइज की बीमारी से ग्रस्त हैं तथा माता भी 1 साल से पीठ की बीमारी से जूझ रहीं हैं। अजय कुमार की बहन का कहना है कि अजय से जनवरी माह के अंतिम दिनों में ही बात हो पाई थी, ऐसे में उसके बाद समुद्री वाहन के जरिए वह ऑयल लेकर गए थे। उनका कहना है कि अजय कुमार को छुड़वाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। बता दें कि लुटरों ने 11 मिलियन नायरा यानी 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News