मंडी में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती, पहले दिन इतने युवाओं ने आजमाया भाग्य
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 09:31 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिला के युवाओं के लिए भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली आज शुक्रवार को मंडी के पड्डल मैदान में आरंभ हो गई। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी तथा उप महानिदेशक, भर्ती, अम्बाला जोन, ब्रिगेडियर मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से भर्ती रैली का शुभारंभ किया। भर्ती रैली के पहले दिन जिला मंडी की पधर, लडभड़ोल, औट तथा छतरी तहसील के 1576 युवाओं ने भाग लिया। आर्मी भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक अविनाश नाथ ने बताया कि भर्ती रैली में पहले दिन कई उम्मीदवार बिना शपथ पत्र के आए थे। उन्होंने पुनः उम्मीदवारों को बताया कि शपथ पत्र व जरूरी दस्तावेजों के बिना रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
हालांकि युवाओं की सहूलियत के लिए भर्ती कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पहले दिन के लिए रैली स्थल पर नोटरी सेवाओं का प्रबंध किया गया था। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को पुनः बताया कि वे भर्ती रैली में भाग लेने के लिए 10वीं के प्रमाण पत्र की मूल प्रति, हिमाचल प्रमाण पत्र, शपथ पत्र व प्रवेश पत्र की प्रति साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि 1 अक्तूबर को जिला मंडी के जोगिन्द्रनगर व धर्मपुर तहसील के 2300 युवाओं जबकि 2 अक्तूबर को तहसील सरकाघाट, बालीचौकी, निहरी, संधोल, भदरोता सहित मंडी जिला की अन्य तहसीलों के लगभग 2200 युवा भर्ती रैली में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को जिन उम्मीदवारों का चयन अगले दौर के लिए हुआ है, उनका 1 अक्तूबर को प्रातः चिकित्सा परीक्षण होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here