धर्मशाला में 16 जून से होगी कांगड़ा-चम्बा के युवाओं की अग्निवीर भर्ती रैली

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 09:31 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): अग्निपथ योजना के तहत धर्मशाला में कांगड़ा और चम्बा जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 16 से 25 जून तक साई स्पोर्ट्स  अथॉरिटी ऑफ  इंडिया मैदान और इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में होगी। डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने मंगलवार को भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली में लगभग 7 से 8 हजार युवा भाग लेंगे। भर्ती रैली में प्रतिदिन करीब 750 से 800 युवा रैली स्थल में पहुंचेंगे। भर्ती रैली के सफल आयोजन और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित कीं। उन्होंने प्रतिभागियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल मनीष ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वचलित है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे खुद पर विश्वास करें और कड़ी तैयारी करें और किसी भी दलाली गतिविधि का शिकार न हों, साथ ही रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करने से बचें।

एसडीएम होंगे नोडल अधिकारी
भर्ती रैली के प्रबंधों के लिए एसडीएम धर्मशाला को नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार धर्मशाला को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। एसडीएम धर्मशाला भर्ती कार्यालय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तैयारियों को समय से पूर्व करवाना सुनिश्चित करेंगे।

बस स्टैंड से रैली स्थल तक होगी शटल सेवा
डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि भर्ती रैली सुबह 5 बजे शुरू होगी। अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर समय से पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए धर्मशाला बस स्टैंड से रैली स्थल तक सुबह शटल सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने एचआरटीसी को रैली स्थल तक सुबह शटल सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए अभ्यर्थियों को साधारण बस किराया स्वयं देना होगा।

फुटबाल मैदान में होगी गाड़ियों की पार्किंग
डीसी ने भर्ती रैली के दौरान कानून और यातायात व्यवस्था के लिए एएसपी धर्मशाला को आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एचपीसीए स्टेडियम के सामने बने फुटबाल मैदान में भर्ती रैली में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रतिभागियों की भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे।

साई में ग्राऊंड तथा इंडोर स्टेडियम में होगा मेडिकल
भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं का पहले साई के मैदान में ग्राऊंड टैस्ट लिया जाएगा। ग्राऊंड को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल इंडोर स्टेडियम में होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News