दो साल बाद फिर पटरी पर दौड़ी यह रेल कार

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 12:41 PM (IST)

शिमला : कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर अंग्रेजों के समय चलने वाली रेल मोटर कार दो साल बाद फिर पटरी पर दौड़ी है। 15 सीट वाली इस ट्रेन में पहले दिन 7 यात्री शिमला पहुंचे। इसका किराया 800 रुपए निर्धारित किया गया है। आने वाले दिनों के लिए इसकी बुकिंग फूल है। रेल मोटर कार की बुकिंग 14 मार्च से शुरु हुई थी। बता दें कि कालका-शिमला ट्रैक पर जनवरी 2019 से मोटर कार का संचालन बंद था। रेलवे ने रेल मोटर कार के समय पर एक अन्य ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया था। उत्तर रेलवे ने पर्यटकों व लोगों की सुविधा के लिए कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर हेरिटेज रेल मोटर कार चलाने का फैसला लिया है। 

अब रेल मोटर कार की आवाजाही का समय भी बदला गया है। शिमला से इसकी वापसी का समय पहले दोपहर 3ः50 बजे था, जो बदलकर 11ः40 तय किया है। रेल मोटरकार सायं साढ़े चार बजे कालका पहुंचेगी। जबकि सुबह 5ः25 कालका से चलकर 9ः50 पर शिमला पहुँचेगी। इसके चलने से यात्री आसानी से दिल्ली शताब्दी ट्रेन पकड़ सकेंगे। कालका से दिल्ली शताब्दी ट्रेन चलने का समय 5ः45 है। शिमला रेलवे अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि वर्तमान में विस्टाडोम सहित ट्रैक पर चल रही सभी ट्रेनों में वीकेंड के समय एडवांस बुकिग चल रही है। जाहिर है पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर रेल मोटर कार शुरु किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि इससे वैश्विक धरोहर माने जाने वाले इस मार्ग पर सफर करने का आकर्षण बढ़ेगा, और क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा। बता दें कि इससे पहले जनवरी, 2019 तक यह रेल कार चलाई गई थी। तकनीकी कारणों से यह सुविधा बंद थी। रेलवे ने मोटर कार के समय पर एक अन्य रेल का संचालन शुरू कर दिया था, अब रेल मोटर कार की आवाजाही का समय बदला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News