कोविड रोगी की मौत के बाद उसका मोबाइल परिजनों को नहीं मिला, चोरी की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 11:05 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): डा. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में एक सेना का उच्चाधिकारी कोविड-19 के तहत इलाज के लिए दाखिल था, की उपचार के दौरान 8 जनवरी को उसकी मौत हो गई। उसके बेटे ने पुलिस थाना कांगड़ा में पुलिस चौकी टांडा के मार्फत एक शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पिता जोकि सेना में उच्च अधिकारी थे, को 29 दिसम्बर को जब वह दाखिल हुए तो वह अच्छे कपड़े पहने थे व उनके पास एक मोबाईल था जिसका अंतिम मैसज 7 जनवरी तक आया। उसके बाद उसके पिता की 8 जनवरी को उपचार के दौरान मौत हो गई। उसने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह 9 जनवरी को अपने पिता का शव लेने गया तो उसके केवल एक पजामा वापिस दिया गया, उसमें मोबाईल वापिस नहीं किया गया। उसने कहा कि उसके साथ ही पिता के अन्य कपड़े आदि भी नहीं लौटाए गए। उसने आशंका व्यक्त की है कि उसके पिता का मोबाईल चोरी हो गया है इसलिए जांच की जाए। थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूष्ण ने कहा कि शिकायत आने पर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News