Kangra: पारिवारिक झगड़े से परेशान व्यक्ति ने उठाया ये खौफनाक कदम, परिजनों के उड़े होश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 07:21 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आती पुलिस चौकी योल के नरवाणा में एक व्यक्ति ने पारिवारिक बहसबाजी के चलते किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके चलते तबीयत बिगड़ने के कारण संबंधित व्यक्ति को जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया, जहां से उसे उपचार के लिए टांडा अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस प्राप्त जानकारी के जोनल अस्पताल धर्मशाला से पुलिस को मिली सूचना के तहत मंगलवार शाम करीब 6.41 पर पुलिस को संबंधित मामले की सूचना मिली। जिस पर पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति की बेटी का बयान दर्ज किया गया, जिसने अपने बयान में बताया कि घर पर अक्सर इसके माता-पिता के बीच झगड़ा होता रहता है, जबकि मंगलवार को भी संबंधित व्यक्ति अपनी पत्नी से बहसबाजी कर रहा था।

जिस पर व्यक्ति की पत्नी ने गांव के प्रधान को घर पर बुलाया और अन्य रिश्तेदार भी मौके पर आए। उन्होंने उसके पिता को समझाया, लेकिन उनके पिता ने किसी नशीली दवाई का सेवन कर लिया। जिस कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। उधर, एएसपी बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित व्यक्ति को उपचार के लिए टांडा अस्पताल रैफर कर दिया गया है, जबकि मामले को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी योल भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News