एडवोकेट और पुलिस झड़प मामला: विरोध में हमीरपुर के वकीलों ने किया काम का बहिष्कार (Video)

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 12:36 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच जबरदस्त हिंसक झड़प हो गई। जिसके चलते पूरे देशभर में वकीलों ने एक दिन के लिए काम का बहिष्कार किया। बता दें कि हमीरपुर जिला न्यायिक परिसर में भी सभी वकीलों ने अपना काम काज ठप्प रखते हुए दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के मामले को लेकर समर्थन जताया है। हमीरपुर न्यायिक परिसर के बाहर वकीलों ने मामलों की पैरवी से लेकर अन्य कामों से दिन भर किनारा रखा है। हिप्र बार काउसिंल मैंबर रोहित शर्मा ने दिल्ली में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वकीलों के ऊपर किया गया हमला लोकतंत्र के ऊपरहमला है। उन्होंने बताया कि बार काउसिंल इंडिया की पूरे देश के लिए एक दिन की हड़ताल के चलते ही कामकाज ठप्प किया गया।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मामले में शुरूआत पुलिस के द्वारा की गई है और इस मामले में वकील पूरी तरह से निष्पक्षता से जांच की मांग कर रहे है। वहीं हमीरपुर बार काउसिंल के उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस की बर्बरता के चलते वकील कामकाज को ठप्प रखकर दिल्ली के वकीलों का समर्थन जता रहे है। गौरतलब है कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर वकीलों और पुलिस के बीच पार्किंग स्थल में हुई मारपीट के बाद पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर वकीलों ने कडा ऐतराज जताया है। इसी के चलते आज पूरे देश भर में वकीलों ने कामकाज का बहिष्कार कर अपना रोष प्रकट किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News