ज्वालामुखी में नववर्ष को लेकर प्रशासन के इंतजाम पुख्ता, अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा तैनात

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 05:32 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी में नववर्ष को लेकर प्रसाशन ने इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं। ज्वालामुखी में भीड़ को देखते हुए 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक बेहतर व पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। इसके साथ ही कोरोना के ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सभी का मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस में रहना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि खतरा न बढ़े। वहीं मन्दिर में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस बारे में डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि नववर्ष को लेकर प्रसाशन के इंतजाम पुख्ता हैं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है जोकि भीड़ पर नियंत्रण रखेंगे और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखेंगे, साथ ही मन्दिर में भी अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जैसे जैसे खतरा बढ़ रहा है वैसे वैसे एहतियात बरतना जरूरी है, सभी जागरूक रहें और मास्क पहनें और हो सके तो नववर्ष का जश्न घर पर ही मनाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News