विभागीय जांच के चलते एडिशनल एसपी की शक्तियां छिनी, एसपी को जिम्मेदारी
punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 12:09 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एडिशनल एसपी विजय कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के चलते पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की गई है। डीजीपी संजय कुंडू की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर एडिशनल एसपी की सभी शक्तियां छीनकर एसपी को दे दी गई हैं। डीजीपी ने हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट 2007 के सेक्शन 63 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश जारी किए हैं कि एडिशनल एसपी की सभी सुपरवाइजरी ड्यूटियों को अब अपनी जिम्मेदारियों के अतिरिक्त एसपी हमीरपुर संभालेंगी। इसके साथ ही वह अगले आदेशों तक वह एडिशनल एसपी हमीरपुर तो रहेंगे, लेकिन उनके पास किसी भी तरह का सुपरवाइजरी कार्य नहीं रहेगा। डीजीपी ने यह कार्रवाई एडिशनल एसपी के खिलाफ चल रही दो विभागीय जांच के चलते की है। सूत्रों का कहना है कि विजय कुमार के खिलाफ सरकारी मुलाजिमों से बदसलूकी समेत अन्य आरोप लगे थे। इनके चलते एक विभागीय जांच आईजी दक्षिण रेंज शिमला हिमांशु मिश्र को दी गई है, जबकि दूसरी जांच मंडी रेंज के डीआईजी मधुसूदन कर रहे हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए ही एडिशनल एसपी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया

शपथ लेने के तुरंत बाद, धनखड़ ने राज्यसभा के अधिकारियों से मुलाकात की

खुशखबरी: रेलवे ने गोगामेडी श्रद्धालुओं के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेनें

हथिनी कुंड बैराज से डिस्चार्ज हुआ 1 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी, हरियाणा व दिल्ली के कई इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा