शिमला पहुंची अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, किसान आंदोलन किया समर्थन
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 05:10 PM (IST)

शिमला (योगराज) : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों पहाड़ो की हसीन वादियों का दीदार करने शिमला पहुंची है। उर्वशी कुफरी नारकंडा में बर्फ का लुत्फ उठाने के बाद शिमला के मॉल रॉड व रिज पहुंची। उर्वशी इससे पहले भी सनम रे की शूटिंग के लिए शिमला व कल्पा आ चुकी है। उर्वशी रौतेला ने बताया कि उनका नाता हिमालय से बचपन से रहा है। वह शिमला अपने परिवार के घूमने आई है। यहां की सुंदरता मन को मोह लेने वाली है। वह कुफरी नारकंडा के बाद अब शिमला घूम रही है। पहाड़ो में घूमने का अपना ही मजा है। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान देश की रीढ़ है। सभी को अपनी मांगों को मनवाने के लिए विरोध का अधिकार है। जिसका वह समर्थन करती है।