Himachal: शिमला में गूंजेगी एक्शन, कट और ओके की आवाज, शूटिंग के लिए आ रहे ये फिल्मी सितारे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 12:56 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीतू सिंह और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही शिमला में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचने वाले हैं। दोनों सितारे 15 अप्रैल को शिमला पहुंच जाएंगे और 40 दिनों तक यहां फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिल्म में शिमला के खूबसूरत और प्राकृतिक दृश्यों को प्रमुखता से फिल्माया जाएगा। इसके साथ ही शिमला के प्रमुख स्थान जैसे माल रोड, रिज मैदान और छोटा शिमला में भी फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य शूट किए जाएंगे।

नीतू सिंह और कपिल शर्मा की यह फिल्म उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा है, क्योंकि दोनों सितारे पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। इस फिल्म में नीतू सिंह दादी का किरदार निभाती नजर आएंगी, जबकि कपिल शर्मा पोते के रूप में दिखाई देंगे। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आने की उम्मीद है।

फिल्म का निर्देशन आशीष आर मोहन करेंगे। आशीष खुद शिमला के रहने वाले हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए शिमला के कई प्रसिद्ध स्थानों का चयन किया है। आशीष आर मोहन संजौली के क्यारकोटी क्षेत्र से हैं और उनकी फिल्म के अधिकांश दृश्य ऊपरी शिमला के पहाड़ी इलाकों में फिल्माए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News