Himachal: HAS की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 09:58 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचएएस संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने देर शाम यह परिणाम घोषित किया। इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अब नियमों के तहत इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा। इसके लिए लिंक आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।