Chamba: शराब के नशे में धुत्त मिले कुठार स्कूल के अध्यापक पर कार्रवाई, 134 किलोमीटर दूर किया तबादला
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 11:36 AM (IST)
भरमौर (उत्तम): समय पर स्कूल न पहुंचने व शराब के नशे में धुत्त पाए गए भरमौर क्षेत्र की बडग्रां पंचायत के कुठार स्कूल में तैनात शिक्षक को सस्पैंड कर दिया गया है, साथ ही सजा के तौर पर शिक्षक का 134 किलोमीटर दूर सलूणी ब्लॉक में तबादला भी किया गया है। शुक्रवार को बीपीईओ विश्वजीत ने टीम के साथ स्कूल में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक के खिलाफ आरोप लगाने व वीडियो बनाने वाले अभिभावकों के भी बयान दर्ज किए गए।
इस बारे में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई।
बता दें कि बीते वीरवार को 11 बजे तक स्कूल के कमरों में ताला लटका रहा था, जिस पर मौके पर लोगों ने वीडियो भी बनाई थी। लोगों का कहना था कि बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। वहीं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए बीपीईओ विश्वजीत गैहरा स्कूल के शिक्षक सुरेश कुमार के ऑर्डर कुठार स्कूल के लिए किए गए हैं। जब तक स्थायी शिक्षक की तैनाती नहीं हो जाती है, तब तक सुरेश कुमार कुठार स्कूल में सेवाएं देंगे।
इस बारे में बीपीईओ भरमौर विश्वजीत ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद स्कूल जाकर निरीक्षण किया गया तथा मामले की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई, जिसके बाद शिक्षक को सस्पैंड किया गया है। वहीं उक्त शिक्षक का सलूणी ब्लॉक में तबादला किया गया है। यहां गैहरा स्कूल के एक शिक्षक की तैनाती की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here