ऊना में राजस्व विभाग और नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, ट्रक यूनियन के समीप हटाए अवैध कब्जे

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 03:58 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना मुख्यालय में ट्रक यूनियन रोड पर अवैध कब्जा करने वालों पर राजस्व विभाग और नगर परिषद द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। राजस्व विभाग और नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई के चलते यहां पर बने 5 अस्थायी खोखे हटाए गए हैं।
PunjabKesari, Illegal Encroachment Image

हालांकि राजस्व विभाग की ओर से इन लोगों को अवैध कब्जे हटाने को लेकर नोटिस भी जारी किए थे लेकिन इसके बावजूद भी इन लोगों ने यह अस्थायी शैड हटाने को लेकर अपनी कोई भी रुचि नहीं दिखाई, जिसके चलते अब विभागीय कार्रवाई की गाज इन लोगों पर गिरी है। इस दौरान 5 अस्थायी शैड हटाए गए हैं।
PunjabKesari, Tehsildar Una Image

वहीं राजस्व विभाग ने कार्रवाई के दाैरान यहां पर एक रिहायशी मकान भी अवैध कब्जे की चपेट में आने की संभावना जताई है। इसे लेकर राजस्व विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई है। तहसीलदार ऊना विजय राय ने कहा कि शहर में अवैध कब्जे हटाने की मुहिम शुरू की गई है, जिसके चलते अभी तक 5 अस्थायी शैड हटाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News