Mandi: ट्रांसफार्मर चोरी मामले का आरोपी टी-मेट चिट्टा केस में खा चुका है जेल की हवा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:44 PM (IST)
थुनाग (ख्यालीराम): मंडी जिले के सराज क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस टी-मेट हरीश कुमार, गोवर्धन सिंह और खजान सिंह से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने चोरी का सामान किसी कबाड़ी को बेचा है या कोई और व्यक्ति है, जो सामान खरीदकर अवैध धंधा चला रहा है।
पुलिस सूत्रों से मालूम हुआ है कि चोरी मामले में विभाग का टी-मेट इससे पहले चिट्टे के केस में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने उसे 32 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था और अब जमानत पर छूटा है। डीएसपी करसोग ने बताया कि अदालत से रिमांड पर लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें और कौन-कौन शामिल हैं और चोरी का सामान कहां बेचा गया है।

