Accident: सड़क किनारे खड़ी कार को वाहन ने मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 02:28 PM (IST)

हिमाचल। ढली थाना के तहत आने वाले मल्याणा में सड़क के किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस वारे ढली थाना में केस दर्ज हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र सावणू राम निवासी ग्राऊंड फ्लोर गोस्वामी अपार्टमेंट शनान, डाक्धर मल्याणा ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह एस.जे. वी. एन. एल. कार्यालय शनान में कार्यरत है।

उसने अपने वाहन नंबर एच. पी. 92-3502 को सड़क के किनारे पार्क किया था। सुव्ह लगभग 7.12 पर एक अन्य वाहन नंबर एच.पी. 09बी-1056 ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टकर मे कार को काफी नुक्सान हुआ है। उसने आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना कार चालक साजिद पुत्र शेर निवासी मैलन डाक्चर कोटगढ़ तहसील कुमारसैन की लापरवाही के कारण हुई है। । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News