ऊना के 2 सड़क मार्ग जिला मुख्य सड़कें घोषित, सरकार ने जारी की अधिसूचना
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 09:35 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना के 2 सड़क मार्ग जिला मुख्य सड़कें घोषित की हैं। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी की है। इसके तहत जिला ऊना में लालूवाल, गोंदपुर, जयचंद से सिंगा झुंगियान सड़क को पंजाब सीमा तक तथा पोलियां जननी रोड को जिला मुख्य सड़क घोषित किया है। लालूवाल गोंदपुर जयचंद से सिंगा झुंगियान सड़क की लंबाई 13.570 किलोमीटर तथा पोलियां जननी रोड की लंबाई 6 किलोमीटर है। इसी के साथ राज्य में प्रमुख जिला सड़कों की लंबाई 4857.550 किलोमीटर हो गई है।
मशोबरा में पोस्ट ऑफिस भवन के लिए होगा 387.56 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण
जिला शिमला के मशोबरा में पोस्ट ऑफिस भवन के लिए निजी भूमि का अधिग्रहण होगा। इसके लिए 387.56 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस भूमि पर कोई भी पेड़ नहीं है। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here