शिमला पुलिस की कार्रवाई, कार से चिट्टे के साथ 3 युवक दबोचे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 11:40 AM (IST)

शिमला, (संतोष): मिशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस की नशाखोरों व ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक आल्टो के-10 कार से चिट्टे सहित 3 युवकों को धर दबोचा है। यह कार्रवाई देहा थाना पुलिस ने बलग में अमल में लाई है, जहां पर सड़क किनारे खड़ी एक कार में कुछ संदिग्ध पाया तो पुलिस ने कार की तलाशी ली।

जानकारी के अनुसार देहा थाना पुलिस की टीम गश्त पर निकली हुई थी। जब यह टीम बलग पहुंची तो यहां बलग नाले में एक सफेद रंग की आल्टो के 10 कार (नंबर-एच.पी.10.1414) खड़ी मिली, जिसमें 3 लोग बैठे हुए थे और संदिग्ध लग रहे थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से 10.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम रामतारी डाकघर धराड़ा तहसील रोहडू, ऋषभ नेगी पुत्र उपकार सिंह निवासी पॉलीटैक्नीक कालेज के पास रोहडू और लक्की ठाकुर पुत्र स्व. वीरपाल निवासी ग्राम परसा डाकघर लोअर कोटी तहसील ठियोग के रूप में हुई है। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिंक खंगालने शुरू कर दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News