Shimla: ननखड़ी के पांडाधार में थार गाड़ी खाई गिरी, चालक की मौत, एक घायल
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 06:46 PM (IST)
रामपुर बुशहर (नोगल): शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र के अतंर्गत पांडाधार में एक थार गाड़ी (एचपी 52-2777) खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है।
हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान गाड़ी चालक रणवीर (58) पुत्र शंकरदास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान ज्ञान चंद (62) पुत्र रीदू दास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ननखड़ी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू अभियान शुरू किया और होमगार्ड के जवानों की सहायता से दोनों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here