Mandi: फोरलेन पर हादसा, बस की चपेट में आने से युवती की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 04:21 PM (IST)

टकोली (वीना) : मंडी-कुल्लू फोरलेन पर बुधवार सुबह एक युवती की निजी बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। निजी बस औट से कुल्लू की तरफ जा रही थी और जब साढ़े 10 बजे टकोली टोल प्लाजा के समीप रुकी तो बस में बैठी युवती भी बस से उतरने लगी। इसी दौरान वह बस की चपेट में आ गई।

हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों की मदद से युवती को नागरिक अस्पताल नगवाईं ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डाॅक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान संजना (23) पुत्री गोपाल गांव किग्स, डाकघर पनारसा व तहसील औट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजना प्रतिदिन टोल प्लाजा के समीप शॉल बुनाई का काम सीखने के लिए आती थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News