मंडी : कलहणी-पंडोह रोड पर पलटी टैम्पो ट्रैवलर, 13 लोग घायल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 08:10 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत कलहणी-पंडोह सड़क पर गउणी में एक टैम्पो ट्रैवलर सड़क में पलट गई, जिससे उसमें सवार 13 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रात: टैम्पो ट्रैवलर नलबागी से पंडोह की तरफ जा रही थी कि गउणी के समीप सड़क के बीचोंबीच मवेशी आ गए, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। इसके बाद सभी घायलों को निजी वाहनों व एम्बुलैंस में पंडोह व मंडी पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि सभी लोगों को आंशिक चोटें आई हैं। उधर, बालीचौकी पुलिस प्रभारी बृज मोहन शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, दूसरी टीम को घटना का ब्यौरा लेने अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here