संधोल के टोरखोला में हादसा, एक साथ खाई में गिरीं बाइक व कार

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 04:36 PM (IST)

संधोल (ब्यूरो): संधोल तहसील के अंतर्गत आने वाली टोरखोला पंचायत के कोलर नामक जगह में एक कार व बाइक रात को खाई में गिर गई। शुक्रवार देर रात टोरखोला कमलाह सड़क पर एक बाइक स्किड हो गई, उस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बाइक व कार दोनों ही खाई में गिर गईं। चौकी प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना दी गई कि बाइक व कार टोरखोला के कोलर जगह के पास खाई में गिर गई है, जिसमें कार चालक व बाइक चालक को मामूली चोटें आई हंै। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News