दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरा पेट्रोल से भरा टैंकर, चालक की मौके पर मौत (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 12:52 PM (IST)
बिलासपुर: बिलासपुर में मंगलवार सुबह गहरी खाई में एक पेट्रोल से भरा टैंकर गिर गया। जिससे हादसे में पंजाब के चालक (टैंकर) की नौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राम सिंह पुत्र मनीराम निवासी अलीपुर पंजाब के रूप में हुई है।
बता दें कि हादसे के समय टैंकर स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रहा था अचानक छड़ोल के पास सड़क से पलट कर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।