विद्यार्थी परिषद ने प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति को भेजा इन मांगों का पत्र
punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 03:48 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक राहुल बिष्ट ने बताया कि जिसमें यूजी व पीजी के आधे-अधूरे परीक्षा परिणाम शीघ्र पूरे घोषित किए जाए। महाविद्यालयों में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए दाखिले की तिथि को बढ़ाया जाए। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में स्थाई प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की जाए। जो छात्र कोविड-19 के दौर में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जाए। जिन छात्रों की किन्ही कारणों से एसेसमेंट और असाइनमेंट के नंबर नहीं लगे हैं उन छात्रों के लिए असेसमेंट और असाइनमेंट के नंबर लगाने हेतु पोर्टल खोला जाए। सभी महाविद्यालयों में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए।