ABVP ने जवाली कॉलेज में अपनी मांगों को लेकर की भूख हड़ताल (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 01:21 PM (IST)

ज्वाली (दौलत चौहान): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्वाली इकाई द्वारा राजकीय डिग्री कॉलेज जवाली में अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक भूख हड़ताल की तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर परिषद के कैम्पस प्रधान दिशांत जरियाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांगों में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल करना है।
PunjabKesari

परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने व क्लस्टर विश्वविद्यालय एंव केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने व प्रदेश विवि और महाविद्यालयों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए। साथ ही महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ किया जाए। इसके साथ बागवानी विवि नौणी और कृषि विवि पालमपुर में छात्रों से ली जा रही अत्यधिक फीस वृद्धि को कम किया जाए। वहीं निजी विवि और मेडीकल कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार व जबरन फीस वसूली पर लगाम लगाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News