कुल्लू कॉलेज में ABVP और SFS ने शुरू किया पुस्तक और वस्त्र बैंक(Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 04:40 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जहां छात्रों की मांगों को लेकर और सामाजिक सरोकार के कार्य करने को हमेशा तत्पर रहते है। वही गरीब छात्रों और जरूरतमंदों के लिए काम करने में भी पीछे नहीं रहती। इसी कड़ी में शुरुआत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट को सेवा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जहां छात्रों की मांगों को लेकर और सामाजिक सरोकार के कार्य करने को हमेशा तत्पर रहती है। वही गरीब छात्र और जरुरतमंद के लिए काम करने में इस विशेष नहीं बहती इसी कड़ी में शुरुआत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट और सेवा के संयुक्त तत्वाधान महाविद्यालय परिसर में वस्त्र और पुस्तक बैंक का शुभारंभ किया गया है।
PunjabKesari

इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों का सहायता करना है जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन किताबें खरीदने में सक्षम नहीं है। इसी के चलते विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फॉर सेवा ने पुस्तक बैंक आज से शुरू किया है इस पुस्तक बैंक के शुरू होने से जहां पढ़ाई करने वाले बच्चों को अपनी जरूरत की किताबें मिल पाएंगी। वहीं कुछ गरीब बच्चों के लिए यहां वस्त्र बैंक भी शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य स्लम में रहने वाले बच्चों को कपड़े मुहैया करवाना है। वही विशाल पठानिया में कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों एवं रहने वाले लोगों के लिए पुस्तक बैंक व वस्त्र बैंक का शुभारंभ किया गया। जिससे एक ओर जहां स्लम एरिया में रहने वाले लोगो को ठंड से राहत मिलेगी व बच्चो को ज्ञान प्राप्त होगा। वहीं कुल्लू कॉलेज की छात्रा अंतरा ने विद्यार्थी परिषद की पहल को सराहा। साथ ही कहा कि इससे ठंड में ठिठुरते स्लम एरिया के लोगों व बच्चो को शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News