अभिषेक राणा ने साधा निशाना बोले-BJP का किसान प्रेम केवल वोट लेने तक सीमित

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 10:47 PM (IST)

सुजानपुर: प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने पिछले लोकसभा चुनावों से पहले किसानों के साथ उनकी आय दोगुनी करने का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार पर वार किया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने और उनकी आय दोगुनी करने का सपना दिखाकर किसानों के वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार ने अपने साढ़े 4 साल का कार्यकाल किसानों से वायदाखिलाफी करने में ही गुजार दिया।

मोदी सरकार की वायदाखिलाफी से परेशान है देश का अन्नदाता
उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता मोदी सरकार की वायदाखिलाफी से परेशान है और भाजपा नेताओं द्वारा दिखाए गए सपनों के आगे खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 वर्ष में देश में करीब 50 हजार किसानों ने आत्महत्या की है, जिसमें सबसे अधिक आत्महत्याएं भाजपा शासित राज्यों में हुई हैं जोकि भाजपा के किसान हितैषी होने के चेहरे को बेनकाब करता है।

अन्नदाता की पीड़ा से भाजपा नेताओं को कोई सरोकार नहीं
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जयंती पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग ने यह दर्शा दिया है कि भाजपा का किसान प्रेम सिर्फ वोट लेने के लिए है और देश के अन्नदाता की पीड़ा से भाजपा नेताओं को कोई सरोकार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News