BBMB चीफ इंजीनियर के दफ्तर के बाहर आप नेताओं ने की नारेबाजी, जानिए क्या रही वजह

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 11:24 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): बीबीएमबी में कार्यरत दैनिक भोगी मजदूरों ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बीबीएमबी चीफ इंजीनियर के दफ्तर के बाहर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शेर सिंह ठाकुर, दिल्ली से सतीश सोलंकी, मजदूर नेता नरेश शर्मा, नगर उपाध्यक्ष उमेश गौतम, बिमला चौहान, साहिल राणा, सचिन, जगन्नाथ और राजकुमार ने कहा कि बीबीएमबी प्रबंधन सुंदरनगर में दैनिक मजदूरों के साथ धोखा कर रहा है। इस दौरान मजदूर और आप नेता अधीक्षण अभियंता ई. कश्मीर सिंह ठाकुर से भी मिले और मजदूरों को तत्काल प्रभाव से नियमित करने की मांग उठाई। 

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता शेर सिंह ठाकुर और नगर उपाध्यक्ष उमेश गौतम ने कहा कि बीबीएमबी में मजदूरों को नियुक्त करने और मंजूरी आदि देने के कार्य चंडीगढ़ मुख्यालय से किए जाते हैं। ब्यास लिंक परियोजना सहित भाखड़ा परियोजना पूरी तरह हिमाचल की नदियों और भूमि पर है लेकिन कार्यालय चंडीगढ़ में है और भर्तियों सहित सभी काम चंडीगढ़ से होते हैं जिस कारण मजदूरों को वहां पहुंचना ही मुश्किल होता है और वे लगातार समस्याओं से लडऩे को मजबूर हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News