जोगनी वाटरफॉल के पास युवक का फिसला पैर, खाई में गिरा
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 11:30 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। मंडी जिले के राहला निवासी एक युवक हरीश के लिए जोगनी वाटरफॉल के पास का समय संकट भरा रहा। अचानक पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा, जिसके कारण उसे काफी गंभीर चोटें आईं।
साहस न खोते हुए हरीश ने तुरंत अपने गोशाल गांव में रहने वाले दोस्त को फोन पर अपने गिरने की जानकारी दी। दोस्त ने बिना समय गंवाए स्थानीय एडवेंचर टूर ऑपरेटर से संपर्क किया और तत्काल मदद मांगी।
सूचना मिलते ही एडवेंचर टूर ऑपरेटर की प्रशिक्षित बचाव टीम ने गौतम युवक मंडल गोशाल के सदस्यों के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। दुर्गम खाई में फंसे घायल को निकालने के लिए टीम को लगभग दो घंटे तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा। आखिरकार, एडवेंचर टूर ऑपरेटर की अनुभवी टीम के सदस्यों ने युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।
बचाव के बाद, टीम ने मौके पर ही घायल हरीश को प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत सिविल अस्पताल मनाली पहुंचाया। कुल्लू मनाली की रेस्क्यू टीम के सदस्य जोगिंद्र ने बताया कि युवक को गहरी चोटें आई थीं, जिसके कारण उसे शुरुआती इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। दोस्त की त्वरित कार्रवाई और रेस्क्यू टीम की बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया।

