Himachal: कांगड़ा में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:50 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की सीआईए टीम ने देर रात गश्त के दौरान 100 ग्राम से ज्यादा हैरोइन (चिट्टा) के साथ 2 युवकों को पकड़ा है, जिनमें से एक नाबालिग है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को देर रात करीब 1 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिल पर चिट्टे की बड़ी खेप लेकर समेला स्थित रेन शैल्टर के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस जांच अधिकारी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम ने वहां मौजूद मोटरसाइकिल नम्बर (PB 08EZ-8530) को जांच की। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की सीट के नीचे एक पारदर्शी लिफाफे में रखी 101.91 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक की पहचान गुरविन्दर सिंह (24) पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी जिला लुधियाना, पंजाब (हाल निवासी मोहाली) के रूप में हुई है, जबकि दूसरा नाबालिग है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कांगड़ा थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने के भीतर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यह लगभग छठा मामला पकड़ा है। पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस नैटवर्क के अन्य स्रोतों का भी पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay