मकान पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे बहन-भाई

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 11:48 AM (IST)

गग्गल (अनजान) : निकटवर्ती गांव ईच्छी में एक परिवार की 2 बहनें व एक भाई रात को उस समय बाल-बाल बच गए जब भीषण तूफान से एक पेड़ उनके मकान पर आ गिरा। गनीमत रही कि इससे न तो कोई बड़ा हादसा हुआ और न ही मकान को ज्यादा नुकसान पहुंचा। ग्राम पंचायत ईच्छी की प्रधान कुसुम लता तथा उपप्रधान इकबाल सिंह ने बताया कि इन बच्चों के सिर पर मां-बाप का साया भी नहीं है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि इन बच्चों की मांग का बीमारी से निधन हो गया था जबकि इनके पिता महिंद्र सिंह कुछ माह पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News